Blog

इंतजार खत्म – आ गयी जाट फिल्म

तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख मिलती रही है लेकिन जाट फिल्म नहीं बनी।

लो जी आपके लिये आ गई जाट फिल्म

एक ऐसी फिल्म जिसके बारे में आपमें से भी कोई ना कोई मेरी तरह सोचता होगा कि जाट फिल्म भी बननी चाहिए।

एक ऐसी फिल्म जिसका नाम भी जाट है ओर विलेन भी जाट है, साथ ही साथ मैन हीरो भी जाट ही है। हुई ना मजे की बात।

अगर विलेन की बात करें तो विलेन है हमारे रणदीप हुड्डा जो हरियाणा से हैं और पहले भी बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं। रणदीप हुड्डा का बोलने का जो तरीका है वो लोगों को बहुत अच्छा लगता है, भैया लगे भी क्यूं ना अपने रणदीप हुड्डा हरियाणा से हैं और ये बात हम सभी जानते हैं कि हरियाणा वाले कितने भी प्यार से बात क्यों ना करें लेकिन लगते ऐसे ही हैं कि मानो हमसे लड़ रहे हों लेकिन उनकी बोली में अलग ही मजा आता है। रणदीप हुड्डा की आवाज भी काफी जानदार है, होगी भी क्यूं नहीं हरियाणा के खानपान से हम सभी लोग प्रभावित हैं कि वहां के लोगों का खानपान और जगह से काफी बेहतर माना जाता है, हरियाणा के लोग अपनी देशी डाइट और खानपान पर काफी ध्यान देते हैं जो उन्हें ओर जगहों से बेहतर बनाती है।

अब बात करते हैं जाट फिल्म में मैन हीरो की तो आपको बता दें वो है जो हम सबका बचपन से ही सबसे पसींदा ऐक्टर रहा है जी हां हम बात कर रहे हैं अपने सनी पाजी की जिनकी एक दहाड़ से ही अच्छे अच्छों की हवा टाईट हो जाती है जिनकी सभी फिल्में जानदार होती हैं।

चाहें फिल्मी दुनियां हो या राजनीति जगत इनकी एक अलग ही छवि है, अलग ही प्यार और सम्मान लोग इन्हें देते हैं।

सनी देओल शर्मीले मिजाज के बताए जाते हैं, सनी देओल सीधे साधे और भोले भाले ऐक्टर हैं, हां ये बात भी है कि अगर इन्हें गुस्सा आ जाए तो इनका गुस्सा काफी खतरनाक होता है। वैसे इन्हें गुस्सा कम ही आता है ये हमेशा अपने चेहरे पर एक प्यारी सी दिल लुभाने वाली मुस्कान लिऐ नजर आते हैं।

फिल्मी दुनिया का ही नहीं इन्हें हम रियल हीरो भी कह सकते हैं। एक बार इनके छोटे भाई बॉबी देओल ने एक शो में बताया कि सनी देओल किसी फिल्म की शूटिंग से लौट रहे थे उस समय छोटे भाई बॉबी देओल भी सनी देओल के साथ थे, रास्ते में पैट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके तो वहां कई सारे लड़के सनी देओल के साथ बदतमीजी करने लगे अब अपने सनी पाजी को गुस्सा आना लाजमी था क्योंकि बात उनके मान सम्मान की थी, उस समय बॉबी देओल तो काफी छोटे थे तो वो बेचारे क्या ही करते लेकिन सनी पाजी ने उन्हें अकेले ही पेल दिया, इसीलिए इन्हें रियल हीरो भी कहा जाता है।

सनी देओल लगभग 67 साल के हो गए हैं लेकिन बात अगर फिटनेस की हो तो सनी पाजी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं, ये आज भी जिम करते हैं कहा जाता है कि अगर सनी देओल को कहीं शूटिंग पर लंबे समय तक बाहर जाना पड़े तो ये अपनी जिम के कुछ जरूरी इक्विपमेंट साथ लेकर चलते हैं

10 अप्रैल 2025 को सनी देओल की जाट फिल्म रिलीज हो रही है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है

सनी देओल ने घायल, बॉर्डर, गदर, जीत आदि और भी बहुत सी हिट फिल्में दी हैं, वैसे तो इनकी सभी फिल्में जानदार होती हैं लेकिन इस बार की अगर बात करें तो फिल्म का नाम भी कुछ यूनिक है जाट जिसकी दुनिया फैन है अब देखते हैं कि जैसा फिल्म का नाम है फिल्म के अंदर काम भी वैसा ही है या नहीं।

मैं तो देखने जाऊंगा जाट क्या आप भी जा रहे हैं,

हमें मेल करके बताइएगा जरूर।

हमारी मेल आई डी – ajay@jaathistory.com

संपर्क करें जाट इतिहास से

आपकी जाटों से संबंधित जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें।